30 Din Mein Angrezi Seekhe (Learn English In 30 Days) by B R Kishore 30 दिन में अंग्रेजी सीखें समाज में अंग्रेजी भाषा की महत्ता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बावजूद शुद्ध अंग्रेजी का उच्चारण नहीं कर पाते हैं। अवसर पड़ने पर अंग्रेजी बोलने में झिझक और उपयुक्त शब्दों का प्रयोग नहीं कर पाने के कारण स्वयं को तो बुरा लगता ही है, सामने वाले पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। नौकरी, काम-काज तथा दूसरे महत्त्वपूर्ण अवसरों पर अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाते, क्योंकि उन्हें सही प्रकार से अंग्रेजी बोलना नहीं आता। आज अंग्रेजी भाषा पूरी दुनिया में बोली जाती है। हर जगह इसका महत्त्व है। इस बात को ध्यान में रखते हुए इस पुस्तक की संरचना की गयी है। सरल शब्दों में लिखी गई इस रचना को पढ़कर कामकाजी से लेकर छोटे-बड़े व्यापारी भी थोड़े अभ्यास से बेरोक-टोक अंग्रेजी का उपयोग कर सकते हैं। केवल 30 दिन में अंग्रेजी सीखाने वाली यह पुस्तक बहुत उपयोगी है। यह आपके व्यक्तित्व को बदल कर रख देगी और आपको अंग्रेजी के व्यवहारिक उपयोग में सामर्थ्य बना देगी। सीधी और सरल भाषा में अंग्रेजी सीखाने वाली यह अनोखी पुस्तक है।