250 Se Jyada Pareshaniyo Ke Jadui Upay by Jay Madan 250 से ज़यादा परेशानियों के जादुई उपाय
यह किताब एक प्रबल इच्छा के साथ लिखी गई है। इस किताब को लिखने का मकसद है। हर इन्सान की मदद करना जिसे ज्योतिष और वास्तु के नाम पर गुमराह किया गया है। यह किताब उन सभी लोगों की मदद के लिए है जो आर्थिक तंगी की वजह से किसी ज्योतिषी के पास नहीं जा सकते। अब आप अपनी हर परेशानी का हल इस किताब में ढूँढ सकते हैं। हर समस्या के लिए हमने आपको ऐसे पाँच से ज्यादा उपाय दिए हैं जिन्हें आप अपनी इच्छा के अनुसार चुन सकते हैं। मेरा यह मानना है कि हमारा अन्तरमन हमेशा हमें सही दिशा दिखाता है। आप जितने विश्वास के साथ इन उपायों को अपनाऐंगे उतनी ही अच्छे आपको परिणाम मिलेंगे।
यह किताब आपकी समस्या के उपाए तो बताएंगे ही,साथ ही आपको उपायों के सार के बारे में भी बताएंगी। हमने पूरी कोशिश कि है कि आपको हर समस्या के ८ -१० उपाए दिए जाएँ। अपने अंर्तकन की आवाज़ सुनकर आप जो भी उपाए विश्वास के साथ करेंगे , आपकी परेशानी अपने आप जल्द हल हो जाएगी