Himalaya Ke Siddh Yogi: Shri Swami Rama (Part 1)
हिमालय के सिद्ध योगी श्री स्वामी राम - भाग-१
हिमालय के सिद्ध योगी श्री स्वामी राम को पढ़ते समय एस लगता है मनो हम पूज्य श्री स्वामी राम जी को अपने आँखो से देख रहे हो, उनके साथ हिमालय में टहल रहे हो तथा उन्हीं के साथ बैठकर बंगाली बाबा, अघोरी बाबा, गुदड़ी बाबा और सम्बरी बाबा जैसे दिव्य संतो का सत्संग कर रहे हो। श्री स्वामीजी द्धारा लिखित "हिमालय के संतो के संग निवास - Living With The Himalayan Masters"की ही भाँति यह ग्रन्थ एक हदय - स्पर्शी एवं अद्भुत रचना है।
२०वी शताब्दी के दिव्या सन्त श्री स्वामी राम हिमालयन इंस्टिट्यूट के संस्थापक है। इनका जन्म हिमालय के गढ़वाल क्षेत्र में हुआ। भारत और विदेशों में शिक्षा-दीक्षा के साथ ही हिमालय की गुफाओं में घोर तपस्या करना, अल्पायु में ही शंकराचार्य के पद पर आसीन होना, पूज्य स्वामी जी के अलैकिक व्यक्तित्व का प्रमाण है।